व्हाट इज दिस मीनिंग इन हिन्दी – What is this meaning in Hindi

व्हाट इज़ दिस (What is this) का मलतब हिन्दी में क्या होता है? यदि आप भी इस प्रश्न के उत्तर को जानना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको What is this meaning in Hindi में बताएंगे और साथ में यह भी जानकारी देंगे कि व्हाट इज दिस (What is this) नामक इस अंग्रेजी वाक्य का प्रयोग कहाँ पर किया जाता है। इसके अलावा हम आपको इस लेख में यह भी बताएँगे कि लोग कब-कब What is this बोलते हैं। आइये इसे विस्तार से जानते हैं।

व्हाट इज दिस हिंदी मीनिंग – What is this meaning in Hindi

व्हाट इस थिस या व्हाट इज दिस का मतलब का हिंदी में (What is this hindi me matlab) “यह क्या है? (Yah kya hai?)” होता है। अंग्रेजी का यह वाक्य तीन शब्दों से मिलकर बना है जिसमें

  • पहला शब्द What है जिसका हिंदी में मतलब (what meaning in hindi) “क्या” होता है।
  • दूसरा शब्द is है जिसका हिंदी में अर्थ (is meaning in hindi) “है” होता हैं।
  • तीसरा शब्द This है जिसका हिंदी में मतलब (This meaning in hindi) “यह” होता हैं।

इन सभी शब्दों को मिलाकर “क्या है यह” सेंटेंस बनता हैं। यह एक प्रकार का प्रश्न है इसलिए इस वाक्य के बाद क्वेश्चन मार्क (symbol) (?) लगाया जाता हैं। इसका इसका उपयोग किसी से कुछ पूछने के लिए किया जाता है। What is this का उपयोग कहाँ किया जाता है इसे अच्छे से समझने के लिए हम कुछ उदाहरण को जानते है।

(यह भी पढ़ें – व्हाट अबाउट यू मीन – What about you mean in Hindi)

अन्य शब्दों के साथ व्हाट इज दिस का प्रयोग – Use of What is this with other words in Hindi

  • what is this behavior (यह व्यवहार क्या है)
  • What is this, Rahul? (यह क्या है, राहुल?)
  • What do you think; I do not know what is this? (तुम क्या सोचते हो, मुझे नहीं पता कि यह क्या है?)
  • What is this? Sonam, I am asking you. (यह क्या है? सोनम, मैं तुमसे पूछ रहा हूँ।)
  • I don’t know anything about what is this? (मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है कि यह क्या है?)
  • Do you want to know what is this? (क्या आप जानना चाहते हैं कि यह क्या है?)
  • What is this matter? Mohan you are going without telling? (यह क्या बात हुई? मोहन तुम बिना बताए जा रहे हो?)
  • What do you think; I do not know what is this? (तुम क्या सोचते हो, मुझे नहीं पता कि यह क्या है?)

(यह भी पढ़ें – कीप इट अप का मीनिंग – Keep it up meaning in Hindi)

व्हाट इस थिस या व्हाट इज दिस का मीनिंग अन्य भाषाओं में – Meaning of what is this in other languages

What is this का अन्य भाषाओं में मतलब क्या होता हैं?

No.भाषाअन्य भाषाओं में मीनिंग
1.हिंदीयह क्या है?
2.अंग्रेजीWhat is this?
3.पंजाबीਇਹ ਕੀ ਹੈ?
4.मराठीहे काय आहे?
5.तमिलஇது என்ன?
6.गुजरातीઆ શું છે?
7.कन्नड़ಇದು ಏನು?
8.बंगालीএটা কি?
9.तेलुगुఇది ఏమిటి?
10.मलयालमഇത് എന്താണ്?
11.उर्दूیہ کیا ہے?

(यह भी पढ़ें – गॉड ब्लेस यू का मीनिंग – God bless you meaning in Hindi)

यह भी पढ़ें –

यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट्स करके जरूर बताएं। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारे Facebook के पेज को Like और हमें Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।

मैं एक ब्लॉगर हूँ और इस वेबसाइट पर सामान्य ज्ञान के लिए आर्टिकल लिखता हूँ। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है। Facebook | Instagram

कमेंट करें...