असेंडिंग ऑर्डर का मतलब क्या होता है? – Ascending order means in Hindi

एसेंडिंग ऑर्डर (Ascending order) का मलतब हिन्दी में क्या होता है? यदि आप भी इस प्रश्न के उत्तर को जानना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Ascending order means in Hindi में बताएंगे और साथ में यह भी जानकारी देंगे कि असेंडिंग ऑर्डर (Ascending order) नामक इस अंग्रेजी वाक्य का प्रयोग कहाँ पर किया जाता है। आइये इसे विस्तार से जानते हैं।

एसेंडिंग ऑर्डर हिंदी मीनिंग – Ascending meaning in hindi with example

असेंडिंग ऑर्डर या एसेंडिंग ऑर्डर का मतलब का हिंदी में “आरोही क्रम” होता है। आरोही क्रम का मतलब बढ़ते हुए क्रम में होता हैं। सबसे पहले छोटी संख्या को लिखा जाता है, उसके बाद उससे बड़ी, फिर सबसे बड़ी संख्या को लिखा जाता हैं। अंग्रेजी का यह वाक्य दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें

  • पहला शब्द Ascending है जिसका हिंदी में मतलब “आरोही” होता है।
  • दूसरा शब्द Order है जिसका हिंदी में अर्थ “क्रम” होता हैं।

असेंडिंग ऑर्डर का उदाहरण – Ascending order example in Hindi

असेंडिंग ऑर्डर या एसेंडिंग ऑर्डर को हम निम्न उदाहरण से समझ सकते हैं-

  • 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10
  • 1 < 2 < 3 < 4 < 5 < 6 < 7 < 8 < 9 < 10
  • A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K, L

(यह भी पढ़ें – कीप इट अप का मीनिंग)

असेंडिंग ऑर्डर या एसेंडिंग ऑर्डर का मीनिंग अन्य भाषाओं में – Meaning of ascending order in other languages

No.भाषाअन्य भाषाओं में मीनिंग
1.हिंदीआरोही क्रम
2.अंग्रेजीAscending order
3.पंजाबीਵੱਧਦੇ ਕ੍ਰਮ
4.मराठीचढत्या क्रमाने
5.तमिलஏறுவரிசை
6.गुजरातीચડતો ક્રમ
7.कन्नड़ಆರೋಹಣ ಕ್ರಮ
8.बंगालीউর্দ্ধক্রমানুসারে
9.तेलुगुఆరోహణ క్రమం
10.मलयालमആരോഹണ ക്രമം
11.उर्दूصعودی ترتیب

(यह भी पढ़ें – गॉड ब्लेस यू का मीनिंग – God bless you meaning in Hindi)

यह भी पढ़ें –

यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट्स करके जरूर बताएं। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारे Facebook के पेज को Like और हमें Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।

मैं एक ब्लॉगर हूँ और इस वेबसाइट पर सामान्य ज्ञान के लिए आर्टिकल लिखता हूँ। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है। Facebook | Instagram

कमेंट करें...