डू यू नो मी का मतलब – Do You Know Me Meaning In Hindi

डू यू नो मी (Do you know me) का मलतब हिन्दी में क्या होता है? यदि आप भी इस प्रश्न के उत्तर को जानना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Do you know me meaning in hindi में बताएंगे और साथ में यह भी जानकारी देंगे कि दो यु क्नोव (Do you know) शब्द का प्रयोग कहाँ पर किया जाता है। इसके अलावा हम आपको इस लेख में यह भी बताएँगे कि लोग कब-कब do u know बोलते हैं। आइये इसे विस्तार से जानते हैं।

(यह भी पढ़ें – व्हाट अबाउट यू मीन – What about you mean in Hindi)

दो यु क्नोव का मतलब – Do you know ka matlab

डू यू नो या दो यु क्नोव (Do you know) का मतलब का हिंदी में “क्या आपको पता है?” या “क्या आप जानते है?” होता है। इसका इसका उपयोग किसी से कुछ पूछने के लिए किया जाता है। Do you know का उपयोग कहाँ किया जाता है इसे अच्छे से समझने के लिए हम कुछ उदाहरण को जानते है।

(यह भी पढ़ें – व्हाट आर यू डूइंग मीनिंग इन हिंदी – What are you doing meaning in Hindi)

डू यू नो मी मीनिंग इन हिंदी – Do You Know Me Meaning In Hindi

जब किसी अनजान से बात करते है या आप उसे जानते है लेकिन वह आपको नहीं जनता तो वह आपसे पूछ सकता है कि डू यू नो मी Do You Know Me)? जिसका अर्थ “क्या आप मुझे जानते है?” होता है।

(यह भी पढ़ें – कीप इट अप का मीनिंग – Keep it up meaning in Hindi)

अन्य शब्दों का प्रयोग – Use of other words in Hindi

Do u know में अन्य शब्दों का प्रयोग निम्न प्रकार से किया जाता है। आइये इसके उदाहरण को जानते है।

  • How did you know meaning in hindi

हाउ डिड यु क्नोव का मीनिंग हिंदी में “आप कैसे जानते हो” होता है।

  • you know meaning in hindi

यु क्नोव का हिंदी में अर्थ “तुम्हे पता हैं” होता है।

  • How do you know meaning in hindi

हाउ डू यु क्नोव का मलतब “आपको कैसे मालूम” होता है।

  • You know what meaning in hindi

यू क्नोव व्हाट का मीनिंग “आपको पता है कि” होता है।

  • Did you know meaning in hindi

डिड यु क्नोव का अर्थ “क्या तुम्हें पता था” होता है।

(यह भी पढ़ें – गॉड ब्लेस यू का मीनिंग – God bless you meaning in Hindi)

डू यू नो मी या दो यु क्नोव मी का मीनिंग अन्य भाषाओं में

Do you know me का अन्य भाषाओं में मीनिंग क्या होता हैं।

भाषाअन्य भाषाओं में मीनिंग
पंजाबीਕੀ ਤੁਸੀਂ ਮੈਨੂੰ ਜਾਣਦੇ ਹੋ?
मराठीतुम्ही मला ओळखता
तमिलநீங்கள் என்னை அறிந்தீர்களா?
गुजरातीતમે મને જાણો છો
कन्नड़ನೀವು ನನ್ನನ್ನು ತಿಳಿದಿದ್ದೀರಾ?
बंगालीতুমি কি আমাকে চেন
तेलुगुనేను మీకు తెలుసా
मलयालमനീ എന്നെ അറിഞ്ഞോ?

यह भी पढ़ें –

यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें और आपको हमारे द्वारा दी गई पसंद आयी है तो आप इस प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook के पेज को Like और हमें Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।

मैं एक ब्लॉगर हूँ और इस वेबसाइट पर सामान्य ज्ञान के लिए आर्टिकल लिखता हूँ। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है। Facebook | Instagram

कमेंट करें...