भारत के प्रमुख बांध – India Dam List in Hindi

क्या आपको पता है कि भारत के प्रमुख बांध कौन कौन से हैं? आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंडिया डैम लिस्ट इन हिंदी (india dam list in hindi) के बारे में बतायेंगें। लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत के प्रमुख बांध और नदियाँ के बारे में प्रश्नों को जरूर पूछा जाता है। आइये जानते है कि कौन सा बांध किस राज्य में और किस नदी पर स्थित हैं।

भारत का सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?

भारत का सबसे ऊंचा बांध टिहरी बांध जो उत्तराखंड राज्य में भागीरथी नदी पर स्थित है।

भारत का कौन सा बांध किस नदी पर स्थित है

बांध का नामनदी का नामराज्य का नाम
सोमासिला बांधपेनार नदीआंध्र प्रदेश
श्रीशैलम बांधकृष्णा नदी
उकाई बांधतापी नदीगुजरात
धारोई बांधसाबरमती नदी
कदाना बांधमाही नदी
दंतीवाड़ा बांधबनस नदी
भाकड़ा नंगल बांध बांधसतलज नदीहिमाचल प्रदेश और पंजाब सीमा
पांडोह बांधबीस नदीहिमाचल प्रदेश
नाथपा झक्री बांधसतलज नदी
चमेरा बांधरवि नदी
बागलीहार बांधचेनाब नदीजम्मू और कश्मीर
दुम्हहर जलविद्युत बांधसिंधु नदी
उरी हाइड्रोइलेक्ट्रिक बांधझेलम नदी
मैथॉन बांधबरकर नदीझारखंड
चंडील बांधस्वर्णरेखा नदी
पैचेत बांधदामोदर नदी
तुंगा भाद्र बांधतुंगभद्रा नदीकर्नाटक
लिंगानामाकीबांधशारवती नदी
कद्र बांधकालिंदी नदी
अलामाट्टी बांधकृष्णा नदी
सुपा बांधकालिंदी या काली नदी
कृष्णा राजा सागर बांधकावेरी नदी
हरंगी बांधहरंगी नदी
नारायणपुर बांधकृष्णा नदी
कोडदाल्ली बांधकाली नदी
मालमपुझा बांधमालमपुझा नदीकेरल
पिची बांधमनाली नदी
इडुक्की बांधपेरियार नदी
कुंडला बांधकुंडला झील
परंबिकुलम बांधपरंबिकुलम नदी
वालयार बांधवालयार नदी
मुल्परपेरिया बांधपेरियार नदी
नेययार बांधनेययार नदी
बर्ना बांधबर्ना नदीमध्यप्रदेश
बरगी बांधनर्मदा नदी
बंसगर बांधसोन नदी
गांधी सागर बांधचंबल नदी
येदारी बांधपूर्णा नदीमहाराष्ट्र
उज्जानी बांधभीमा नदी
पवना बांधमावल नदी
मुलशी बांधमुला नदी
कोयना बांधकोयना नदी
जयकवाड़ी बांधगोदावरी नदी
भट्टा बांधभत्सा नदी
विल्सन बांधप्रवरा नदी
तंसा बांधतन्सा नदी
पंशेत बांधअंबी नदी
मुला बांधमुला नदी
कोलकावाड़ी बांधवशिष्ठ नदी
गिरना बांधगिराना नदी
वैतरना बांधवैतरना नदी
खडकवासला बांधमुथा नदी
गंगापुर बांधगोदावरी नदी
राधागारी बांधभगवती नदीतेलंगाना
लोअर मैनेर बांधमैनेर नदी
मिड मैनयर बांधमैनयर नदी और एसआरएसपी बाढ़ प्रवाह नहर
ऊपरी मैनेर बांधमैनेर नदी और कुडलेयर नदी
सिंगुर बांधमंजजीरा नदी
निजाम सागर बांधमंजजीरा नदी
इंद्रवती बांधइंद्रवती नदीओड़ीसा
हीराकुंड बांधमहानदी नदी
वैगी बांधवैगी नदीतमिलनाडू
परंचानी बांधपरलाययार नदी
मेट्तूर बांधकावेरी नदी
तेहरी बांधभागीरथी नदीउत्तराखंड
धौली गंगा बांधधौली गंगा नदी

यह भी पढ़ें – भारत के प्रमुख दर्रे

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

  • गांधी सागर बांध किस नदी पर बनाया गया – चंबल
  • जवाहर सागर बांध किस जिले में है – कोटा
  • ज्वाई परियोजना किस जिले से प्रारंभ होती है – पाली
  • भीमसागर सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है – झालावाड़
  • बीसलपुर परियोजना किस जिले में स्थित है – टोंक
  • पांचना सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है – करौली
  • विलास परियोजना कहां स्थित है – बारां 
  • कालीसिंध परियोजना राजस्थान के किस जिले में स्थित है – झालावाड़
  • प्रसिद्ध डिग्गी तालाब स्थित है – टोंक
  • सोम कमला अंबा सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है – डूंगरपुर
  • राणा प्रताप सागर बांध कहां स्थित है – रावतभाटा
  • मेजा बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ – कोठारी नदी
  • आलनिया बांध परियोजना के किस जिले में है – कोटा
  • माधव सागर बांध किस जिले में स्थित है – दोसा
  • राजस्थान के कौन से जिले में भाखड़ा नांगल बांध से सबसे अधिक सिंचाई होती है – श्रीगंगानगर
  • इंदिरा गांधी नहर में कितनी लिफ्ट नहर हैं – 7
  • कौन सा बांध मिट्टी का बना है –पांचना बांध (करौली)

यह भी पढ़ें – भारत की झीलों के नाम

भारत के प्रमुख बांध और नदियाँ

बांध का नामनदी का नामराज्य का नाम
टेहरी बांधभागीरथी नदीप्रतापनगर, उत्तराखंड
भाखडा बांधसतलुज नदीबिलासपुर, हिमाचल प्रदेश
सरदार सरोवर बांधनर्मदा नदीराजपीपल, गुजरात
नागार्जुन सागर बांधकृष्णा नदीगुरुजला, आंध्र प्रदेश
लखवार बांधयमुना नदीदेहरादून, उत्तराखंड
इडुक्की (एब)/इडुक्की आर्च बांधपेरियार नदीतोडुपुलै, केरल
पकाल दुल बांधमरुसूदर नदीकिश्तवाड़, जम्मू कश्मीर
श्रीसैलम बांधकृष्णा नदीनन्दीकोटकुर, आंध्र प्रदेश
रंजीत सागर बांधरवि नदीपठानकोट, पंजाब
बगलिहार बांधचेनाब नदीरामबाण, जम्मू कश्मीर
चेमेराई बांधरवि नदीभटियात, हिमाचल प्रदेश
चेरुठोणी बांधचेरुठोणी नदीतोडुपुलै, केरला
पांग बांधबीस नदीगोपीपुर, हिमाचल प्रदेश
जमरनी बांधगोला नदीनैनीताल, उत्तराखंड
सुबनसिरी लोअर बांधसुबनसिरी नदीसुबनसिरी, अरुणाचल प्रदेश
रामगंगा बांधरामगंगा नदीलैंसडौन, उत्तराखंड
कक्की (एब) बांधकक्की नदीरानी, केरल
नगी बांधनगी नदीजमुई, बिहार
सलाल (रॉकफिल एंड कंक्रीट) बांधचेनाब नदीगुलाब गढ़, जम्मू कश्मीर
लख्या बांधलख्या होल नदीमुदिगेरे, कर्नाटक
शोलयर बांधशोलयर नदीपोलाची, तमिलनाडु
कोयना बांधकोयना नदीपतन, महाराष्ट्र
इदमलयर (एब) बांधइदमलयर नदीदेवीकोलम, केरल
सुपा बांधकाली नदीसुपा, कर्नाटक
कर्जन बांधकर्जन नदीराजपीपला, गुजरात

इसे भी पढ़ें – भारत की प्रमुख नदियाँ

यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें और आपको हमारे द्वारा दी गई पसंद आयी है तो आप इस प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook के पेज को Like और हमें Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।

मैं एक ब्लॉगर हूँ और इस वेबसाइट पर सामान्य ज्ञान के लिए आर्टिकल लिखता हूँ। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है। Facebook | Instagram

कमेंट करें...