Energy in Hindi: क्या आपको पता है एनर्जी किसे कहते हैं? एनर्जी के कितने प्रकार होती हैं और इसका एस आई मात्रक क्या होता है? यदि आपके मन में भी यह सब सवाल हैं और उनके उत्तर जानना चाहते हैं तो आज किस आर्टिकल में हम आपको ऊर्जा क्या होती है (urja kise kahate hain)? ऊर्जा की परिभाषा क्या है? ऊर्जा के कितने प्रकार होते हैं और ऊर्जा रूपांतरण के बारे में विस्तार से बताएंगे। आइए इसे जानते हैं।
Table of Contents
ऊर्जा की परिभाषा – Definition of energy in Hindi
आइये ऊर्जा की परिभाषा को विस्तार से जानते हैं “किसी वस्तु की कार्य करने की क्षमता को उस वस्तु की ऊर्जा कहते हैं।” ऊर्जा एक अदिश राशि है और इसका एस. मात्रक जूल है।
यह भी पढ़ें – बल किसे कहते है – What is Force in Hindi
ऊर्जा के प्रकार – Type of energy in Hindi
किसी कार्य द्वारा प्राप्त ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा होती है और यांत्रिक ऊर्जा दो प्रकार की होती है।
- गतिज ऊर्जा
- स्थितिज ऊर्जा
आइए इन दोनों ऊर्जा को विस्तार से जानते हैं और इनकी परिभाषा को समझते हैं।
यह भी पढ़ें – ओम का नियम क्या है – Om Ka Niyam Kya Hai
गतिज ऊर्जा (काइनेटिक एनर्जी) – Kinetic energy in Hindi
क्या आपको पता है की गतिज ऊर्जा किसे कहते है (gatij urja kise kahate hain)? काइनेटिक एनर्जी की परिभाषा “किसी वस्तु में उसकी गति के कारण जो कार्य करने की क्षमता आ जाती है वह उस वस्तु की गतिज ऊर्जा कहलाती है।” यदि m द्रव्यमान की वस्तु v वेग से चल रही हो तो इसकी गतिज ऊर्जा होगी –
KE =1/2 mv²
यह भी पढ़ें – ग्लोबल वार्मिंग किसे कहते है – Global warming in Hindi
स्थितिज ऊर्जा – Potential Energy in Hindi
स्थितिज ऊर्जा की परिभाषा (sthitij urja kise kahate hain) इस प्रकार है कि “जब किसी वस्तु में अपनी विशेष अवस्था या स्थिति के कारण कार्य करने की क्षमता आ जाती है तो उसे स्थितिज ऊर्जा कहते हैं।”
स्थितिज ऊर्जा के उदाहरण निम्न है-
- बांध बनाकर इकट्ठा किया गया पानी में स्थितिज ऊर्जा होती है।
- घड़ी की चाबी में संचित ऊर्जा को स्थितिज ऊर्जा कहते हैं।
- तनी हुई स्प्रिंग या कमाने की ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा के उदाहरण हैं।
P.E = mgh
जहाँ,
m = द्रव्यमान
g = गुरुत्व जनित त्वरण
h = ऊंचाई
यह भी पढ़ें – सेमीकंडक्टर (अर्धचालक) क्या है – What is Semiconductor in Hindi
ऊर्जा के अन्य प्रकार – Other types of energy in Hindi
ऊर्जा के अन्य प्रकार निम्न है –
- ताप ऊर्जा – Thermal Energy
- रासायनिक ऊर्जा – Chemical Energy
- गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा – Gravitational Energy
- परमाणु ऊर्जा – Nuclear Energy
- चुम्बकीय स्थितिज ऊर्जा – Magnetic potential energy
- इलेक्ट्रो-मेग्नेटिक ऊर्जा – Electromagnetic Energy
यह भी पढ़ें – 25 टॉप साइंस इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन – Science Gk in Hindi objective
ऊर्जा रूपांतरण करने वाले उपकरण – Energy conversion equipment in Hindi
- डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
- मोमबत्ती रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में एवं ऊष्मा में परिवर्तित करती है।
- माइक्रोफोन ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
- लाउडस्पीकर विद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
- सोलर सेल सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
- ट्यूबलाइट विद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
- विद्युत मोटर विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है।
- विद्युत बल्ब विद्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा एवं ऊष्मा ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
- विद्युत सेल रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
- सितार यांत्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
यह भी पढ़ें – Physics in Hindi PDF
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें और आपको हमारे द्वारा दी गई पसंद आयी है तो आप इस प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook के पेज को Like और हमें Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।