Science Gk in Hindi क्या आप सामान्य विज्ञान के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर को पढ़ना चाहते है, यहाँ पर विज्ञान से संबंधित साइंस इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन इन हिंदी दिए जा रहें जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे रेलवे साइंस क्वेश्चन के लिए अति महत्वपूर्ण है। आप इस Science gk in hindi pdf को डाउनलोड भी कर सकते है।
Science GK in Hindi PDF Download
यहाँ पर दिए गए साइंस इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन की पीडीएफ फाइल को आप नीचे दी गईं लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
(यह भी पढ़ें – सरकारी नौकरी चाहिए तो पढ़ें Maths Questions in Hindi )
साइंस जीके क्वेश्चन – Science Gk in Hindi
अगर आप Competitive exam की तैयारी कर रहे है तो एक बारे विज्ञान के इन प्रश्नों के अवश्य ही पढ़े, यह आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
Q. 1 – रक्त का थक्का बनाने में कौन सा विटामिन सहायक है –
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन K
ANS:- विटामिन K
Q. 2 – यदि माता और पिता, दोनों का रक्त समूह A हो तो बच्चे किस समूह के होंगे –
(A) O, A, B, AB
(B) A, B, AB
(C) B, A, B, O
(D) A या O
ANS:- A या O
Q. 3 – केल्विन स्केल पर मानव शरीर के सामान्य ताप का पठन कितना होता है –
(A) 273K
(B) 280K
(C) 373K
(D) 310K
ANS:- 310 K
Q. 4 – मांसपेशियों में थकान का अनुभव किस अम्ल के संचय के कारण होता है-
(A) एसीटिक अम्ल
(B) फॉर्मिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) लैक्टिक अम्ल
ANS:- लैक्टिक अम्ल
Q. 5 – निम्न लिखित में से कौन डेंगू वायरस का वाहक है-
(A) नर एनोफिलीज
(B) मादा एनाफिलीज
(C) मादा एडीज
(D) नर एडीज
ANS:- मादा एनेफीलीज
Q. 6 – प्रयोग शाला में सर्वप्रथम डी एन ए का संश्लेषण किया था-
(A) मिलर ने
(B) खुराना ने
(C) डी ब्रिज ने
(D) केल्विन ने
ANS:- खुराना ने
Q. 7 – सबसे अधिक जीवन जीने वाला प्राणी है-
(A) हाथी
(B) कुत्ता
(C) घडियाल
(D) कछुआ
ANS:- कछुआ
Q. 8 – पौधों द्वारा अवशोषित नाइट्रोजन का रूप है-
(A) नाइट्राइड
(B) नाइट्रेट
(C) अमोनिया
(D) नाइट्रोजन
ANS:- नाइट्रेट
Q. 9 – यूरी किस जानवर का नाम है-
(A) पश्मीना भेड
(B) मुर्रा भैंस
(C) जरसी गाय
(D) जमुनावारी भैंस
ANS:- पश्मीना भेड
Q. 10 – हीलियम गैस का उपयोग कहॉं किया जाता है-
(A) वायुयान के टायरों में हवा भरने के लिए
(B) रोगियों को क्रत्रिम श्वास देने के लिए
(C) गुब्बारे में हवा भरने के लिए
(D) उपर्युक्त तीनों विकल्प
ANS:- उपर्युक्त तीनों विकल्प
Q. 11- मधुमेह रोगियों में पैदा करने की कमी होती है-
(A) ग्लायसीन की
(B) हीमोग्लोबिन की
(C) हिस्टामीन की
(D) इन्सुलिन की
ANS:- इन्सुलिन की
Q. 12 – स्टेथोस्कोप का अविष्कार किसने किया था-
(A) जेनर ने
(B) लेनेक ने
(C) सेबिन ने
(D) पाश्चर ने
ANS:- पाश्चर ने
Q. 13 – सौंदर्य विटामिन किसे कहा जाता है-
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन E
ANS:- विटामिन E
Q. 14 – दूध में कौन सा विटामिन नहीं पाया जाता है-
(A) विटामिन D
(B) विटामिन K
(C) विटामिन A
(D) विटामिन C
ANS:- विटामिन C
Q. 15 – हवाई जहाज का अविष्कार किसने किया था-
(A) विलियम हार्वे
(B) जेम्स वाट
(C) ग्राहम वेल
(D) राइट ब्रदर्स
ANS:- राइट ब्रदर्स
Q. 16 – सोडियम को जल में डालने से कौन सी गैस निकलती है-
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) अमोनिया
ANS:- हाइड्रोजन
Q. 17 – गैंसों के दाब की माप किस उपकरण से की जाती है-
(A) हाइड्रोमीटर
(B) बैरोमीटर
(C) मैनोमीटर
(D) लेक्टोमीटर
ANS:- मैनोमीटर
Q. 18 – मूत्र का पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है-
(A) पित्त
(B) लसीका
(C) कोलेस्ट्रॉल
(D) यूरोक्रोम
ANS:- यूरोक्रोम
Q. 19 – त्वचा की रक्षा किस प्रकार की जाती है-
(A) स्नान करना
(B) पोष्टिक भोजन करना
(C) मसाज करना
(D) इन सभी का नियमित रूप से पालन करने पर
ANS:- स्नान करना
Q. 20 – गर्भवती स्त्री में विटामिन A की दैनिक आवश्यकता बताइए-
(A) 3000 यूनिट
(B) 4000 यूनिट
(C) 5000 यूनिट
(D) 6000 यूनिट
ANS:- 6000 यूनिट
Q. 21 – पोषक तत्व कितने प्रकार के होते हैं-
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 5
ANS:- 2
Q. 22 – जल का मानव पोषण में क्या कार्य है-
(A) माध्यम
(B) तनुता
(C) परिवहन
(D) ये सभी
ANS:- माध्यम
Q. 23 – त्वचा का काला रंग किसके कारण होता है-
(A) एंजाइम
(B) हार्मोन
(C) एपिडर्मिस
(D) मेलानिन
ANS:- मेलानिन
Q. 24 – केल्विन पैमाने पर जल का क्वथनांक कितना होता है-
(A) 373 K
(B) 300 K
(C) 310 K
(D) 100 K
ANS:- 373 K
Q. 25 – जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रूधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है तो प्रतिक्रिया कौन प्रारंभ करता है-
(A) WBC
(B) RBC
(C) जीवद्रव्य
(D) एंजाइम
ANS:- RBC
ऊपर Science ke question answer in Hindi दिए गए, ये 25 Top science gk in hindi रेलवे साइंस क्वेश्चन NTPC के लिए अति महत्वपूर्ण है, आप रेलवे ग्रुप D के लिए जनरल साइंस फॉर रेलवे ग्रुप डी एग्जाम को अवश्य पढ़ें।
यह भी पढ़ें –
- Most Important General Knowledge Questions in Hindi
- रेलवे NTPC के लिए रीजनिंग के महत्वपूर्ण प्रश्न – Reasoning Questions in Hindi
- रेलवे परीक्षा के लिए गणित के महत्वपूर्ण प्रश्न – Railway maths Question in Hindi
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें और आपको हमारे द्वारा दी गई पसंद आयी है तो आप इस प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook के पेज को Like और हमें Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।
This is the superb site where one can get knowledge in a proper way.
Thank you very much for creating it
My best wishes are with you