Duniya ka sabse bada railway station: क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा हैं? आज हम आपको विश्व का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कहाँ पर है इसके बारे में जानकारी देंगे।
वर्ल्ड या एशिया का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन, गोरखपुर रेलवे जंक्शन (Gorakhpur Junction) है। यह भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य केगोरखपुर शहर में स्थित है। यह गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के अनुसार विश्व का सबसे अधिक लम्बा प्लेटफॉर्म भी है। इस रेलवे स्टेशन का कोड GKP है, जिसकी कुल लम्बाई 1,366.4 मीटर है। गोरखपुर रेलवे जंक्शन पर 10 प्लेटफार्म और 28 रेलवे ट्रैक है जो डबल इलेक्ट्रिक लाइन हैं।
गोरखपुर रेलवे स्टेशन की रीमॉडेलिंग 2009 में शुरू की गई थी। रीमॉडलिंग का काम निर्धारित समय के भीतर पूरा हुआ। 6 अक्टूबर 2013 को रीमॉडेल्ड यार्ड के साथ इसका उद्घाटन किया गया था। (world largest railway station in hindi 2021)
इसे भी जानें –