महीनों के नाम हिंदी में – Months Name in Hindi

क्या आप सभी महीनों के नाम को हिंदी और अंग्रेजी में जानना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको 12 Months name in Hindi को बताएँगे। आज के इस आधुनिक युग में हम सभी हिंदी और अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करते है जिसके कारण अधिकांस लोग हिंदी के महीनों के नामों को भूलते जा रहे है। हिन्दू कैलेंडर के महीनों के नाम (Hindu calendar months name) के स्थान पर सभी लोग अंग्रेजी महीनों के नाम (Months name in English) का प्रयोग अधिक करते हैं। अगर आप एक भारतवासी है तो आपको हिंदी महीनों के नामों की जानकारी होना आवश्यक है। आइये सभी 12 महीनों के नामों को हिंदी और अंग्रेजी में जानते हैं।

सभी महीनों के नाम हिंदी में –  Months Name in Hindi

आइये 12 महीने का नाम हिंदी में नीचे दी गई तालिका के माध्यम से जानते हैं।

No.हिंदी महीनों के नाम
1.चैत्र
2.वैशाख         
3.ज्येष्ठ
4.आषाढ़
5.श्रावण
6.भाद्रपद
7.आश्विन
8.कार्तिक
9.मार्गशीर्ष
10.पौष
11.माघ
12.फाल्गुन

यह भी पढ़ें- शरीर के अंगों के नाम हिंदी और इंग्लिश में – Body parts in Hindi

सभी महीनों के अंग्रेजी में –  Months Name in English

आइये सभी महीने का नाम अंग्रेजी में नीचे दी गई तालिका के माध्यम से जानते हैं।

No.English Nameअंग्रेजी नाम
1.Januaryजनवरी
2.Februaryफरवरी
3.Marchमार्च
4.Aprilअप्रैल
5.Mayमई
6.Juneजून
7.Julyजुलाई
8.Augustअगस्त
9.Septemberसितंबर
10.Octoberअक्टूबर
11.Novemberनवंबर
12.Decemberदिसंबर

यह भी पढ़ें – पक्षियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में – Birds Names in Hindi and English

सभी महीनों के संस्कृत में – Months Name in Sanskrit

आइये सभी महीने का नाम संस्कृत में नीचे दी गई तालिका के माध्यम से जानते हैं।

No.अंग्रेजी नामसंस्कृत नाम
1.जनवरीचैत्रः
2.फरवरीवैशाखः
3.मार्चज्येष्ठः
4.अप्रैलआषाढः
5.मईश्रावणः
6.जूनभाद्रपदः
7.जुलाईआश्विनः
8.अगस्तकार्तिकः
9.सितंबरमार्गशीर्षः
10.अक्टूबरपौषः
11.नवंबरमाघः
12.दिसंबरफाल्गुनः

यह भी पढ़ें – उंगलियों के नाम को हिंदी और अंग्रेजी में – Fingers name in Hindi

हिंदी महीनों की शुरुआत

क्या आपको पता है कि हिंदी महीनों के शुरुआत अंग्रेजी के किस महीने से होती हैं। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की अंग्रेजी के माह की शुरुआत जनवरी से होती है और हिंदी महीनों की शुरुआत चैत्र माह से होती है। लेकिन जनवरी का मौसम और चैत्र का मौसम अलग होता है। चैत्र माह, मार्च से प्रारंभ होता हैं।

हिंदी माहअंग्रेजी माहदिन
चैत्रमार्च और अप्रैल(30/31) दिन
वैशाखअप्रैल और मई31 दिन
ज्येष्ठमई और जून31 दिन
आषाढ़जून और जुलाई31 दिन
श्रावणजुलाई और अगस्त31 दिन
भाद्रपदअगस्त और सितंबर31 दिन
आश्विनसितंबर और अक्तूबर30 दिन
कार्तिकअक्तूबर और नवंबर30 दिन
मार्गशीर्षनवंबर और दिसंबर30 दिन
पौषदिसंबर और जनवरी30 दिन
माघजनवरी और फरवरी30 दिन
फाल्गुनफरवरी और मार्च30 दिन

हिंदी महीनों के नाम ट्रिक – Hindi Month Name Trick

हिंदी के 12 महीनों के नाम को याद करने के लिए आइये इसकी ट्रिक (Trick) को वीडियो के माध्यम से समझते है।

ऊपर हमने 12 months name in hindi, English और Sanskrit बताएं है। इनको को लोग Hindu calendar months name और Desi months name in hindi के नाम से भी जानते हैं।

यह भी पढ़ें –

यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें और आपको हमारे द्वारा दी गई पसंद आयी है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। इस प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook के पेज को Like और हमें Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।

मैं एक ब्लॉगर हूँ और इस वेबसाइट पर सामान्य ज्ञान के लिए आर्टिकल लिखता हूँ। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है। Facebook | Instagram

कमेंट करें...