MBA का फुल फॉर्म – “Master of Business Administration” होता हैं। यदि हम MBA Full Form in Hindi की बात करें तो एमबीए के फुल फॉर्म को “मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन” कहा जाता हैं। अधिकांश लोगों के मन में यह प्रश्न होता है कि एमबीए कोर्स क्या है, MBA कैसे करे और MBA करने के फायदे क्या होते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम MBA क्या होता है और MBA फुल फॉर्म in Hindi को विस्तार से जानते हैं।
Table of Contents
एमबीए क्या है – MBA kya hai
मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of Business Administration) अर्थात एमबीए एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है। जिसको ग्रेजुएशन को करने के बाद किया जा सकता है। MBA Meaning in Hindi मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन को व्यवसाय (business) और प्रबंधन (management) में करियर बनाने के लिए आवश्यक कौशल को विकसित करने के लिए बनाया गया है। सरकारी, प्राइवेट उद्योग (private industry) और अन्य प्रबंधकीय क्षेत्रों में एक अच्छा कैरियर बनाने के लिए MBA उपयोगी हो सकता है।
MBA का फुल फॉर्म – Full Form Of MBA in Hindi
MBA का फुल फॉर्म इन हिंदी की यदि बात करे तो MBA Full Form ‘Master of Business Administration’ होता हैं। MBA पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है जिसको ग्रेजुएशन करने के बाद किया जाता हैं। एमबीए को मास्टर डिग्री (Master Degree) कोर्स भी कहा जाता हैं। MBA Full Form in Hindi यानी मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है जो कि बिजनेस को करना चाहते हैं।
MBA की फीस कितनी है – MBA ki fees kitni hai
MBA करने के लिए आपको एक कॉलेज में एडमिशन लेने की आवश्यकता होती है। एमबीए को करने के लिए आपको एमबीए प्रवेश परीक्षा देनी होती है और इन ही एंट्रेंस एग्जाम के बाद ही आप MBA कर सकते हैं। यदि हम MBA fees in India को बात करे तो आप कॉलेज या विश्वविद्यालय (University) की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। सभी कॉलेज या विश्वविद्यालय में MBA की फीस अलग-अलग हो सकती हैं। कुछ मुख्य विश्वविद्यालय में MBA की फीस लगभग निम्न है-
- IIM बैंगलोर – Rs. 19.50 लाख
- DMS, IIT दिल्ली – Rs. 4.39 लाख
- IIM कोलकाता – Rs. 19 लाख
- IIM अहमदाबाद – Rs. 21 लाख
- IIM इंदौर – Rs. 14 लाख
- IIM लखनऊ – Rs. 14 लाख
- DoMS, IIT मद्रास – Rs. 6 लाख
- XLRI जमशेदपुर – Rs. 16.8 लाख
- IIM कोझीकोड – Rs. 16 लाख
- DoMS, IIT रुड़की – Rs. 4.18 लाख
MBA की प्रवेश परीक्षा – MBA Entrance Exam Course
MBA प्रवेश लेने के लिए आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं। एमबीए प्रवेश परीक्षा देने के लिए निम्न एग्जाम देना होता हैं –
- CAT Entrance Exam
- XAT Entrance Exam
- MAT Entrance Exam
- GMAT Entrance Exam
- ATMA Entrance Test
- CMAT Entrance Exam
- NMAT Entrance Exam
- IRMA Entrance Exam
- SNAP Entrance Exam
- TISSNET Entrance Exam
- IIFT Entrance Exam
- MICAT Entrance Exam
एमबीए की तैयारी – MBA Preparation in Hindi
यदि आप एमबीए करना चाहते है तो आपको इसकी तैयारी पहले से ही करना शुरू करना होगा। यहाँ पर MBA preparation tips हिंदी में दी जा रही है जो की आपको MBA की तैयारी करने में आपकी मदद कर सकती हैं। MBA preparation tips निम्न हैं।
- यदि आप MBA करना चाहते है तो 12th के बाद ग्रेजुएशन के लिए एक ऐसे विषय का चयन करे जिसमें कम से कम एक व्यावसायिक (business) विषय हो।
- MBA करने के लिए आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए।
- एमबीए कोर्स को करने के लिए सभी प्रश्नों को पढ़ने की आवश्यकता होती है आप अभ्यास करते समय किसी भी प्रकार के प्रश्न को महत्वहीन न समझें।
- MBA करने के लिए मॉक टेस्ट देना बहुत ही महत्वपूर्ण है। मॉक टेस्ट आपको पेपर प्रकार को समझने में मदद करता है और इससे आपको अपनी कमजोरियों की जानकारी हो जाती हैं।
- MBA की तैयारी करने से पहले एक लक्ष्य निर्धारित करें।
एमबीए कोर्स सब्जेक्ट्स – MBA subjects in Hindi
यदि हम एमबीए विषयों को बात करे तो अधिकांश MBA कोर्स में मूल विषयों जैसे कि एकाउंटिंग (accounting), इकोनॉमिक (economics), मार्केटिंग (Marketing) और संचालन (operations), साथ ही वैकल्पिक विषयों का पाठ्यक्रम (courses) शामिल है। छात्र अपनी पसंद के अनुसार एमबीए कोर्स सब्जेक्ट्स को चुन सकते हैं।
टॉप एमबीए कॉलेज इन इंडिया Top MBA colleges in India in Hindi
भारत में MBA करने के लिए टॉप कॉलेज निम्न है जहाँ से आप MBA कर सकते हैं।
- भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर (Indian Institute of Management Bangalore)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ (Indian Institute of Management Lucknow)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (Indian Institute of Technology Kharagpur)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझीकोड (Indian Institute of Management Kozhikode)
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (Indian Institute of Technology Bombay)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर (Indian Institute of Management Indore)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (Indian Institute of Management Ahmedabad)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (Indian Institute of Technology Delhi)
- जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (Xavier Labour Relations Institute)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (Indian Institute of Technology Roorkee)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर (Indian Institute of Management Udaipur)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (Indian Institute of Technology Madras)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान तिरुचिरापल्ली (Indian Institute of Management Tiruchirappalli)
- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली (National Institute of Technology Tiruchirappalli)
- एस. पी. जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (S. P. Jain Institute of Management & Research)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर (Indian Institute of Management Raipur)
- एसवीकेएम के नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (SVKM Narsee Monjee Institute of Management Studies)
- ग्रेट लेक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Great Lakes Institute of Management)
- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (Symbiosis Institute of Business Management)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (Indian Institute of Technology Kanpur)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान रोहतक (Indian Institute of Management Rohtak)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर (Indian Institute of Management Kashipur)
- अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली (International Management Institute New Delhi)
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (National Institute of Industrial Engineering)
- भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (Indian Institute of Foreign Trade)
- (टी. ए. पाई प्रबंधन संस्थान (T. A. Pai Management Institute)
- प्रबंधन अध्ययन संकाय (Faculty of Management Studies)
- पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (PSG College of Technology)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलांग (Indian Institute of Management Shillong)
- उच्च शिक्षा के लिए आईसीएफएआई फाउंडेशन (ICFAI Foundation for Higher Education)
- भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची (Indian Institute of Management Ranchi)
- कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (Kalinga Institute of Industrial Technology)
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान धनबाद (Indian Institute of Technology Dhanbad)
- जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia)
- लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Loyola Institute of Business Administration)
- इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (Institute of Management Technology)
- इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कोलकाता (International Management Institute Kolkata)
- वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (Vellore Institute of Technology)
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University)
- एलायंस यूनिवर्सिटी (Alliance University)
एमबीए करने के फायदे – Benefits of MBA in India
यदि आप MBA करना चाहते है तो इसके अनेक फायदे होते हैं। कुछ MBA colleges में एमबीए उम्मीदवारों के लिए एक कंपनी या संगठन (organization) के द्वारा इंटर्नशिप (internship) को कराया जाता है, यह कार्यक्रम MBA candidate को नौकरी के अवसर पैदा करती है। आइये विस्तार से जानते हैं Benefits of MBA in India
- MBA करने के फायदे आपकी कमाई क्षमता को बढ़ाते है। कई अध्ययनों ने निष्कर्ष निकाला है कि इस योग्यता से आपको बेहतर वेतन प्राप्त करने में मदद मिलती हैं।
- यदि आपके आपस MBA की डिग्री है तो यह आपके ऑफिस में प्रमोशन प्राप्त करने में आपकी मदद कर सकता हैं।
- एमबीए करने के बाद आपके पास एक बेहतर बिजनेस नॉलेज होता हैं।
- लीडरशिप स्किल का विकास करने में MBA आपकी मदद कर सकता हैं।
- MBA करने के लाभ आपको किसी भी प्रकार के व्यवसाय को करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
- यह व्यक्तिगत विकास में भी मदद करता हैं। MBA करने के बाद व्यक्ति के पास अधिक आत्मविश्वास होता हैं। यह व्यक्ति को समस्या का समाधान प्राप्त करने में मदद करता हैं।
यह भी पढ़ें –
यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें और आपको हमारे द्वारा दी गई पसंद आयी है तो आप इस प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook के पेज को Like और हमें Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।