कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर – Difference Between Hardware and Software in Hindi

Difference Between Hardware and Software in Hindi: कंप्यूटर का उपयोग तो हम सभी करते है लेकिन क्या आपको पता है कि कंप्यूटर हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर से मिलकर बना है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में क्या अंतर होता है इसे विस्तार से बताएंगे।

किसी भी कंप्यूटर के दो मुख्य घटक होते है जो उसको कार्य करने के लिए जरूरी होते है। इसके अलावा आप कंप्यूटर में कई प्रकार के अलग से हार्डवेयर और जोड़ सकते है और उसमें कई सारे सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर सकते है। यदि आप हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर की परिभाषा जानना है और computer hardware and software notes in hindi pdf download करना चाहते है तो उसके बारे में भी जानकारी देंगे। आइये कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर (hardware aur software me antar) को विस्तार से जानते है।

सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं – Software kise kahate hain

सॉफ्टवेयर की परिभाषा के अनुसार – “निर्देश और प्रोग्राम का वह समूह है जो कंप्यूटर को किसी विशेष कार्य को पूरा करने का निर्देश देता है, सॉफ्टवेयर कहलाता है। यह यूजर को कंप्यूटर पर काम करने की क्षमता प्रदान करता है। सॉफ्टवेयर को हाथों से छुआ नहीं जा सकता है, लेकिन एक बार आपके सिस्टम में इनस्टॉल होने के बाद आप इसे डेस्कटॉप पर देख सकते है। बिना सॉफ्टवेयर के बक्सा के समान है, किसी काम का नहीं होता है।

Computer Software दो प्रकार के होते है-

  1. सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
  2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)

सिस्टम सॉफ्टवेयर किसे कहते है – System Software in Hindi

सिस्टम सॉफ्टवेयर उस प्रकार के Software को कहा जाता है जो हार्डवेयर को मैनेज और कंट्रोल करता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर के बीच क्रिया करने की अनुमति देता है।

सिस्टम सॉफ्टवेयर के उदाहरण

  • ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
  • Windows OS
  • Mac OS
  • Linux
  • UBUNTU
  • Android
  • Utility Programs
  • Device Drivers

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर किसे कहते है – Application software in Hindi

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसे की यूजर को मदद करने और किसी विशेष कार्य को करने के तैयार किया जाता है। Application Software को चलाने के लिए किसी सिस्टम सॉफ्टवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्कता होती है। यूजर किसी कार्य को करने के लिए इस प्रकार के सॉफ्टवेयर को ओपन करता है और फिर बाद में उसे क्लोज़ भी कर सकते है।

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के प्रकार

  • Word processing software
  • Educational software
  • Business software
  • Database programs
  • Entertainment software
  • Computer-aided design (CAD) software
  • Spreadsheet software

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के उदाहरण

  • MS Office
  • Chrome Browser
  • VLC media player
  • Antivirus software
  • Games
  • Photoshop

(यह भी पढ़ें – कंप्यूटर के प्रकार – Computer Ke Prakar)

कंप्यूटर हार्डवेयर किसे कहते हैं – Hardware kise kahate hain

हार्डवेयर की परिभाषा के अनुसार – “कंप्यूटर के वह पार्ट्स जिनको हम देख सकते और उनको हाथों को छू सकते है, उसे कंप्यूटर का हार्डवेयर कहा जाता है।“

कंप्यूटर के हार्डवेयर को तीन भागों में बाँटा जा सकता है। Computer Hardware के उदाहरण निम्न है-

इनपुट डिवाइस (Input devices) – कीबोर्ड, माउस, स्कैनर, माइक्रोफोन, वेब कैमरा, बार कोड रीडर, जॉयस्टिक आदि।

आउटपुट डिवाइस (Output devices) – मॉनिटर, प्रिंटर, स्पीकर, प्रोजेक्टर, प्लॉटर आदि

प्रोसेसिंग डिवाइस (Processing devices) – किसी भी डाटा को प्रोसेस करने के लिए कंप्यूटर प्रोसेसर का उपयोग करता है, जिसमें मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट और ALU, GPU आदि होते है।

इन लेख में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को परिभाषित किया गया है। हमें उम्मीद है कि आपको हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर में अंतर (Difference Between Hardware and Software in Hindi) के बारे में पता चल गया होगा। अगर आप किसी भी के सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर के बारे में जानना चाहते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Computer hardware and software notes in Hindi pdf download

(यह भी पढ़ें – कंप्यूटर के मुख्य भाग – Parts of Computers in Hindi)

यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें और आपको हमारे द्वारा दी गई पसंद आयी है तो आप इस प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए हमारे Facebook के पेज को Like और हमें Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।

मैं एक ब्लॉगर हूँ और इस वेबसाइट पर सामान्य ज्ञान के लिए आर्टिकल लिखता हूँ। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है। Facebook | Instagram

कमेंट करें...